पश्चिम चंपारण की धरती पर 14 दिसंबर को बिहार के राज्यपाल का होगा आगमन कार्यक्रम में होंगे शामिल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
संस्कार भारती की ओर से कला एवं संस्कृति को समर्पित दो दिवसीय भोजपुरी कला हाट काआयोजन13और 14 दिसंबर को बड़ा रमना स्थित प्रेक्षागृह में किया जाना तय है, कार्यक्रम के समापन समारोह में 14 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल,डॉक्टरआरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे, और भारत के स्वातव विषय
पर उद्बोधन देंगे।इस संबंध में संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष,ज्ञानेंद्र शरण ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि इस बार
भोजपुरी कला हाट का विशेष स्वरुप पहले से बड़ाऔर अधिक आकर्षक होगा। बेतिया में यह आयोजन विशेष महत्व रखता है। उन्होंने आगे संवाददाता को बताया कि13 दिसंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन,बिहार के उपमुख्यमंत्री,विजय सिंहा करेंगे।पूरे आयोजन में संस्कार भारती के अखिल भारतीय
पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस बार भोजपुरी कला हाट में थारू समाज की कला, संस्कृति,परंपराओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा थारू समाज के द्वारा तैयार किए गए हस्तकला सामग्री को राज्यपाल को भेंट किया जाएगा।संस्कार भारती के प्रांतीय कार्यकारीअध्यक्ष,डॉ दिवाकर राय ने संवाददाता को बताया कि 13 दिसंबर के रात्रि सांस्कृतिक संध्या में बिहार के नामवर कलाकार प्रस्तुति देंगे।दो दिनों तक हस्तशिल्प,चित्रकला और स्थानीय कला से जुड़ी परदेसिया लगाई जाएगी।
राज्यपाल केआगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ साथ संस्कार भारती के सदस्य मिलकर सुरक्षा, व्यवस्था संबंधित तैयारी जोर शोर से चल रही है।प्रेक्षागृह और इसकेआसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन को सौंप गई है।
प्रेस वार्ता में,संस्कार भारती के डॉ सुरेंद्र राम,कुमारी सीमा, कुंदन सैंडलिया,चंदन झा, मनीष उपाध्याय,कामेश्वर कुमार,अंशुमान कुमार,बीएन द्विवेदी,नर्वदेश्वर कुमार,संदीप राय,मनजीत कुमार,बरजेश कुमार, बीरबल मौर्य सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।