351 कॉटन शराब हुआ जब्त, पुलिस कार्रवाई में दो हुए गिरफ्तार,यूपी से लाई गई थी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
यूपी के फरीदाबाद से ट्रक पर लाद करके 351कॉटन शराब लाई जा रही थी,जिसे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में, डीआईजी एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने जांचअभियान में छापेमारीअभियान चलाकर 351कार्टून सहित चालक और खरसी को गिरफ्तार किया है। सीडीपीओ विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि मुफस्सिल थाना के पास इस ट्रक को जप्त किया गया है। तलाशी लेने पर इसमें से 11.280 बोतल शराब गिफ्ट की गई है। एसडीपीओ ने आगे बताया गेट ट्रक और शराब को जप्त कर दी गई है, इसके ट्रक चालक सह मालिक जितेंद्र और खलासी खीमानंद को भी पकड़ लिया गया है,इनके पास से एक मोबाइल भी जप्त किया गया।
यह दोनों यूपी के गोरखपुर के गांव के रहने वाले बताए गए हैं।शराब ट्रक पर लाद कर फरीदाबाद से लाई जा रही थी
इसे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के दुकानदारों को देना था।