मऊ में बदमाश से मुठभेड़: 50 हजार के इनामी को दोनों पैरों में गोली मारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट: आदित्य कुमार पाण्डेय
मऊ जनपद पुलिस और 50 हजार के इनामियां बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक शातिर अपराधी के दोनों पैर में गोली लग गई। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान कब्जे से एक अवैध तमंचा के साथ दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसओजी ,स्वाट,सर्विस लांस एवं थाना दक्षिण टोला तथा कोपागंज पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया ।
आज बुधवार चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत रेनी गांव में रेनी बाग के पास पुलिस की बदमाशी के साथ मुड़बड़ हो गई जिसमें आजमगढ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सठियांव निवासी आफताब पुत्र हलीम घायल हो गया।मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि 50000 के इनामियां बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है इसके खिलाफ मऊ में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं।