Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:38 PM

सड़क नाला निर्माण नहीं होने से वार्डवासी परेशानन,आम जनजीवन प्रभावित।

सड़क,नाला की राशि आवंटन होने के बाद भी निर्माण नहीं।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

सड़क और नाला बनाने हेतु नगर निगम के द्वारा राशि आवंटन के बावजूद भी सड़क और नाला बनने की कोई सुधि नहीं है,बेतिया नगर निगम के वार्ड नंबर 1 के नई बस्ती,स्टार मैरिज हॉल के पीछे सैकड़ो घरों का निर्माण हो गया है, जिसमेंअभी तक कोई नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है,जबकि विश्वव्सनिय सूत्रों से संवाददाता को पता चला है कि बेतिया नगर निगम के द्वारा इस वार्ड में लगभग 26 लाख रुपया की लागत से सड़क और नाला के निर्माण हेतु राशि की स्वीकृत हो गई है,जिससे इस वार्ड में सड़क और नाला का निर्माण कराना है,मगर अभी तक इसमें कोई काम नहीं शुरू हुआ है,स्थानीय वार्डवासियों ने तंगआकर नगर निगमआयुक्त,नगर निगम महापौर को वार्ड नंबर एक जमादार टोला में स्वीकृत राशि से सडक,नाला निर्माण कराने हेतुआवेदन दिया है,अब देखना यह होगा कि नगर निगमआयुक्त,नगर निगम महापौर इस पर कितना ध्यान देकर इस काम को जल्द से जल्द शुरुआत करा सकेंगे।सड़क और नाला नहीं बनने के कारण,जल निकासी नहीं होने से वहां पर बस रहे लोगों के घरों के सामने टापू बन गया है,जलथल की स्थिति उत्पपन्न हो गई है,वहां के बसने वाले लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल है,पानी के जलजमाव से बच्चे और बूढ़े गिर रहे हैं। मोहल्लेवासियों का रहना भी कठिन हो गया है। संवाददाता को उधर से गुजरने का मौका मिला,तो मोहल्लेवासियों ने घेर कर इस बात की जानकारी दी, कि हम मोहल्लेवासी बहुत परेशान हैं,नगर निगम के द्वारा इस वार्ड के लिए लगभग 26 लाख रुपया की राशि सड़क और नाला बनाने के लिए स्वीकृत हो गई है,मगरअभी तक स्टार मैरिज हॉल के पीछे रहने वाले नई बस्ती के लोगों का सड़क और नाला नहीं बनने से जीवन त्रस्त हो गया है।आधिकारिक सूत्रों से संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,कार्य आदेश निर्गत होने के बाद भी इस वार्ड में काम की शुरुआत नहीं हो सकी है,इस काम के लिए किसअभिकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है,यह अभी मोहल्लेवासियों को मालूम नहीं हो सका है,नगर निगम आयुक्त,नगर निगम महापौर कोअपनी देखरेख में काम की शुरुआत करा देना चाहिए, ताकि मोहल्लेवासीआश्वस्त हो जाए किअब हमारे मोहल्ले में सड़क,नालाका निर्माण हो जाएगा,और हम लोग सारी परेशानियों से दूर हो जाएंगे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap