इंडो नेपाल बॉर्डर पर अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सेनवरिया एसएसबी एवन कंगाली थाने के पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अष्टधातु की मूर्ति के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार तस्कर की पहचान, कंगाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया गांव निवासी,हरेंद्र बैठा के 34 वर्षीय पुत्र,मनोहर बैठा के रूप में की गई है, इसकी गिरफ्तारी इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पीलर संख्या 405 के समीप की गई है।
थाना अध्यक्ष कपिल अजहर ने संवाददाता को बताया कि गिरफ्तार तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास एक प्लास्टिक की झोल से गोल्डन ब्लैक धातु की मूर्ति का निचला हिस्सा बरामद किया गया,मूर्ति का वजन 6.620 किलोग्राम मापा गया है।सेनवरिया एस एसएसबी को सूचना मिली थी कि एक तस्कर नेपाल से मूर्ति की चोरी कर सीमा पार करने वाला है,जानकारी पर कंगाली थाना के सहयोग से बॉर्डर पर जवानों की जानती की गई थी, इसी बीच पीलर नंबर 405 के समीप देखा गया कि एक आदमी पैदल आते नजर आया उसे बुलाया गया,लेकिन पास जाने के बदले वह भागने लगा, इसके बाद उसे खदेर कर पकड़ लिया गया,तलाशी के दौरान उसके पास से एक अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई।