Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:50 AM

इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने वाला एक गिरफ्तार दूसरा फरार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

इन दिनों सोशल मीडिया पर युवाओं के द्वारा शादी ब्याह एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान हथियार लहराना,अपनी दबंगता का परिचय देने के लिए एक प्रचलन चल गया है, इससे युवकअपने क्षेत्र में लोगों को दबंगई का एहसास दिला रहे हैं,ताकि लोग उनके इस कुकृत्य से डरने लगे और उनका काम आसानी से हो जाए। इसी क्रम में हथियार लहराने में पुलिस ने दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें एक गिरफ्तार तो दूसरा घर छोड़कर कार बताया जा रहा है। इस मामले में फुलियाखांड पंचायत के पटखौली निवासी,फिरोज अंसारी का लड़का,सलमान अंसारी,उम्र 19 वर्ष तथा फैयाज आलम ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियोअपलोड किया था इसका वीडियो वायरल था, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी के दौरान सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाअध्यक्ष,मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि वायरल वीडियो में जो युवक हथियार हाथ में लिए दिख रहे हैं, दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सलमानअंसारी को जेल भेज दिया गया,तथा उसका दूसरा साथी बथना पंचायत के आसाराम पठखौली निवासी, फैयाजआलम,उम्र 26 वर्ष अभी फरार है,उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap