बलिया के थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने अंग्रेजी व देशी शराब का मा0 न्यायालय के आदेश से किया विनिष्टीकरण
धनंजय शर्मा
बलिया। शासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार व प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.07.2025 को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार महोदय सिकन्दरपुर, वीरपाल सिंह एपीओ बलिया तथा थाना स्थानीय के दो सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह व हे.मु. राजाराम थाना सिकन्दरपुर एवं सभी उपरोक्त अधिकारीगण व सम्भ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में थाना स्थानीय पर वर्ष 2021, वर्ष 2022, वर्ष 2023, वर्ष 2024 के पंजीकृत कुल 308 आबकारी अभियोगो में बरामदशुदा शराब अंग्रेजी व देशी मिलाकर 7287 ली0 ( देशी शराब- 7005 ली0 , अंग्रेजी शराब - 282 ली0) को थाना परिसर में पर्याप्त गहराई का गड्ढा खोदकर विनष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी । समस्त कार्यवाही की विडियोग्राफी भी की गयी ।