Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:31 AM
यातायात / Feb 14, 2023

पीपीपी मॉडल पर झकरकटी बस स्टेशन के निर्माण का,रास्ता हुआ साफ- मंत्री ने किया आश्वस्त।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने दयाशंकर मंत्री परिवाहन विभाग, से उनके कार्यालय लखनऊ में भेंट करके कानपुर में मुख्य झकरकट्टी बस स्टेशन के,पी पी पी मॉडल पर, पुननिमार्ण कराने हेतु,माँग पत्र दिया।

विधायक ने मंत्री से कहा कि, कानपुर में झकरकटी एक मुख्य स्टेशन है जहां से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों एंव आसपास के प्रदेशों में भी पहुंचने के लिए पद्रह सौ (1500) से अधिक बसो का संचालन होता है। और झकरकटी स्टेशन तालाब के भराव वाली मिट्टी के ऊपर बना है। जिसमें आधा तालाब, प्राकृतिक जल के संचयन हेतु आज भी जीवित है। यह रेलवे का तालाब था,जो आधा तालाब स्मार्ट सिटी अन्र्तगत डेवलपमेंट के लिए गया है और आधा तालाब में बस अडडा बना है। भराव का स्थल होने की वजह से आज भी बसों के आवागमन में ऊचे - नीचे गढढे हो जा रहे है। जिससे आये दिन आम यात्री (महिलाये,बुजुर्ग,बच्चे) आदि चोटिल होते है। उक्त बस स्टेशन के अंदर 1787 वर्ग मी जमीन मैट्रो ने ली है जिससे मैट्रो के बस स्टेशन के अंदर आवागमन का कार्य योजना पर काम तेजी से हो रहा है। जिसके कारण इस स्टेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। 

 इसके साथ ही जनता का आवागमन हेतु डगगामार व्यवस्था पर, आम जनता की भी निर्भरता खत्म होगी और ट्रैफिक भी कंट्रोल रहेगा। तथा स्टेशन के बाहर भी आम जनता को जाम मुक्त आवागमन प्राप्त होगा, जो आज बहुत बड़ी समस्या है।विधायक नें मंत्री से आग्रह किया कि अविलंब, कानपुर की जनता के हित मे, पीपीपी माॅडल पर उक्त स्टेशन का पुर्ननिर्माण एंव कायाकल्प जनहित में अविलम्ब कराने की कृपा करें।मंत्री ने आश्वस्त किया कि,आपके द्वारा पूर्व में भी किए गए इस आग्रह पर,कार्य योजना बना दी गई है,और जल्द ही टेंडर का आवंटन करके,कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap