Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:29 AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उर्दू अकादमी के चेयरमैन ने किया विशाल भंडारे का आयोजन।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखनाथ चौधरी कटरा के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस के अवसर पे उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन माननीय चौधरी कैफुल वारा अंसारी की तरफ से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने किया जब की उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वारा ने अपने हाथों से लोगो को भोजन वितरण किया और कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं आज के दिन महाराज जी का जन्म हुआ हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम माननीय मुख्यमंत्री जी के पड़ोसी है मैं खुदा से उनके लंबी उमर और सेहत की दुआ करता हु। भंडारे को कामयाब बनाने के लिए अंसार स्कूल के सदर हाफिज अयाज अहमद के साथ बुनकर नेता मोहम्मद जुनैद, बुनकर कार्यकर्ता अजीजुल्हई , नफीस एल आई सी, खैरूल, ने भी लोगो को भंडारा वितरण किया।

Karunakar Ram Tripathi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap