कृषको को उर्वरको का सुचारु रुप से वितरण सुनिश्चित किये जाने हेतु डीएम ने किया (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) वैठक
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
खरीफ वर्ष 2025 में कृषकों को उर्वरकों का सूचारू रूप से वितरण सुनिश्चित किये जाने हेतु जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त सहायक निबन्धक सहकारिता एवं जिला प्रबन्धक पी०सी०एस०, जिला गन्ना अधिकारी महराजगंज, सचिव जिला सहकारी बैंक के साथ संयुक्त रूप से बैठक (विडियों कान्फेसिंग) की गयी जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में यूरिया का लक्ष्य 65611 मै०टन० के सापेक्ष 31283 मै०टन की आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी है, जिसमें से 20099 मै०टन यूरिया का वितरण कराते हुये जनपद में कुल 11184 मै०टन यूरिया अवशेष है। जिला कृषि अधिकारी, महराजगंज द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष यूरिया उर्वरक की मांग के अनुरूप यूरिया उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यूरिया का वितरण जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त तहसीलदार, एवं समस्त उर्वरक निरीक्षक की निगरानी में कराने का निर्देश दिया। साथ ही न्याय पंचायत वार कृषि विभाग तथा सहकारिता एवं राजस्व विभाग की देख रेख में समस्त थोक / फुटकर उर्वरक व्यवसायियों से उर्वरक का वितरण खतौनी अथवा जोत बही तथा आधार कार्ड के आधार पर पी०ओ०एस० मशीन से ही कृषकों कों वितरण सुनिश्चित कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने समस्त उर्वरक व्यवसायियों को यह निर्देशित करने के लिए कहा कि पी०ओ०एस० मशीन के साथ कृषको का विवरण स्टाक /वितरण रजिस्टर में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी ओवररेटिंग तथा अवैध भण्डारण की गतिविधियों पर प्रभारी रोकथाम हेतु सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सशस्त्र सीमाबल, कस्टम विभाग के अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों की लागातार भ्रमणशील रहकर तस्करी में संलप्ति पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया।