Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:28 AM

दिवयांगजन अघिकार अधिनियम की नियुक्ति हेतु बायोडाटा आवेदन पत्र की मांग.

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर, बिहार।

मुजफ्फरपुर जिला के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 से संबंधित वादों के संचालनार्थ विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति हेतु विधि व्यवसाय में कार्यरत अधिवक्ताओं से संलग्न बायोडाटा प्रपत्र में आवेदन-पत्र आमंत्रित किया जाता है। यह नियुक्ति सी0आर0पी0सी0 धारा 24 एवं पी.पी.मैनुअल के नियम के अधीन वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत की जायेगी। इस पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों को कम से कम 10 (दस) वर्षो से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत होना चाहिए। आवेदन-पत्र जिला विधि प्रशाखा, मुजफ्फरपुर में दिनांक 10.01.2023 से 24.01.2023 तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) कार्यालय अवधि में 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक प्राप्त किये जायेंगे। उक्त अवधि के बाद कोई भी आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap