श्रद्धालुओं के लिए छठी मईया के मंदिर का निर्माण कराकर निःशुल्क पूजन सामग्री का वितरण..
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जंगल धूसड़ क्षेत्र के भट्ठा चौराहा स्थित शिव मंदिर पोखरे पर छट्ठ माता के मंदिर का निर्माण गांव के समाजसेवी राजेश निषाद भगत के द्वारा कराया गया है । छठ पूजा के दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नि: शुल्क पूजन सामग्री का वितरण किया गया । छठ माता को अराध्य देवी मानकर पोखरे के एक किनारे घाट पर ही स्थाई छठ माता मंदिर का निर्माण कराया गया है । इस अवसर पर विजय निषाद, तेजा निषाद, राम उग्रह चौहान, गंगा मद्धेशिया व चन्द्रशेखर पाण्डेय ने अपना योगदान दिया ।