17 साल के किशोरी का हुआ अपहरण, मां के आवेदन पर प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है, घटना जोगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव की है,मामले में अपहृत किशोरी की मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है,मामले में पुलिस अपहृत किशोरी की मां की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।थानाअध्यक्ष, कंचनभास्कर ने संवाददाता को बताया कि अपहृत किशोरी की मा ने गांव के ही लालेश्वर महतो सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है। एसडीपीओ सदर 2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि किशोरी की मां ने प्राथमिकी में बताया के 28 मई को देर शाम गांव के पूरब सरेह में उसके 17 साल की बेटी शौच करने गई थी,इसी दौरान गांव के ही 45 साल के ललालेश्वर महतो अपने अन्य दो साथी के साथ किशोरी का मुंह गमछा से जोर से बांधकर जबरदस्तीअपने बाइक पर बैठा कर ले गया,ग्रामीणों के द्वारा किशोरी काअपहरण करने का मामला सामने आया है,सूचना मिलने परअपहृत की मां आरोपी के घर पर शिकायत करने गई जहां मुख्य आरोपी,लालेश्वर महतो उसके पिता, मथुरा महतो,लालमुनि देवी,मनीष कुमार और पुन्नी कुमारी ने उसके साथ मारपीट करने लगे, आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया,इसके बाद सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों से अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चला है, महिला का दावा है कि आरोपी देह व्यापार के मंडी में बेचने के लिए उसकी बेटी का अपहरण किया है।