आग तापने में पत्ता जलाने को लेकर 2 समुदाय में हुई हिंसक झड़प।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
आग तापने हेतु पत्ता जलाने को लेकर दो समुदाय के बीच में हिंसक झड़प हो गई,दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है,इसमें छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है,पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत,मियापुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 गांव स्थित नहर के पास की बताई गई है। गांव में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलअधिकारी पहुंचे हुए हैं,पूरा गांव में पुलिस टीम ,क्यूंआरटी की टीम कैंप कर रही है। एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन भी बैरिया थाना पर पहुंचकर सभी अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली है।