बाइक अपराधियों के द्वारा फाइनेंस बैंक से 8 लाख 77 हजार की हुई लूट।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बाइक सवार 4 अपराधियों ने, नरकटियागंज के हरदिया चौक स्थित,फिंकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से रात्रि 11:30 पर 8 लाख 77 हजार की लूट कर ली है। संवाददाता को पता चला है कि बाइक से आए 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया, देर रात की घटना बताई गई है, यह भी पता चल है की घटना के समय ऑफिस का गेट खुला हुआ था,साथ में,बगल में ही डायल 112 के गाड़ी खड़ी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही,एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की पुष्टि भी कीह