उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के कानपुर महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता का पदभार ग्रहण एवं स्वागत।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार के द्वारा कानपुर महानगर के नव मनोनीत अध्यक्ष मनोज गुप्ता का सम्मान हुआ एवं विधिवत अधिष्ठापन हुआ । अधिभार ग्रहण प्रदेश संगठन मंत्री आनंद गुप्ता ने कराया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के लिए हर व्यापारी समान है चाहे वो रेहड़ी व्यापारी हों या फिर करोड़ों के शोरूम का मालिक । व्यापार मंडल व्यापारी हित , व्यापारी उत्थान एवं व्यापारी संघर्ष के लिए हर तरह से सजग , सक्रिय एवं प्रयत्नशील रहेगा । जुलाई माह में महानगर एवं ग्रामीण अध्यक्ष द्वारा गठित कार्यकारिणी का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह किया जाएगा । इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , आनंद गुप्ता , कमलजीत सिंह बग्गा , नरेश कठेरिया , अजय प्रकाश तिवारी , महेंद्र शर्मा दिनेश महाराज , राम शंकर वर्मा , सुखदेव सिंह , अनूप गुप्ता , सुमित कुमार सिद्धार्थ , अनूप भादौरिया , गुरु नारायण गुप्ता , सनमदीप सिंह , मयूर जयसवाल , रज्जन लाल सेनी , अच्छे नवाब , अब्दुल्ला अंसारी , कृष्ण मोहन शुक्ला , बववन ठाकुर , दिनेश गुप्ता , बबलू जयसवाल , संतोष गुप्ता , शुभम् गुप्ता , पी के शुक्ल , संदीप पांडे , मनीष गुप्ता , जितेंद्र दीक्षित , हर्ष गुप्ता , अशोक गुप्ता , सुनील गुप्ता आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।