Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:34 AM

इन्दौर पालीताना वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग।

जीवनलाल जैन नागदा।

इन्दौर, मध्यप्रदेश।

पश्चिम रेल्वे के प्रमुख जंक्शन इन्दौर से प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताना के लिये वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विशेष रूचि सदस्य राजेश सकलेचा द्वारा की गई है।

सकलेचा ने बताया कि प्रसिद्ध जैन तीर्थ पालीताना जो कि गुजरात में स्थित है, के लिये मालवा क्षेत्र से कोई भी ट्रेन रेल मंडल द्वारा अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं दी है । जैन समाज के लोगो को पलीताना तीर्थ पर जाने हेतु बडोदा, अहमदाबाद से गाडी बदलकर जाना पड़ता है। यदि रेल्वे सीधी रेल सेवा इन्दौर से पालीताना के लिये प्रारम्भ कर दे तो क्षेत्र के समाजजन तीर्थ का लाभ ले सकेंगे और रेल मंडल के आय में भी वृद्धि होगी।

सकलेचा ने बताया कि इन्दौर से पालीताना हेतु वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया एवं डीआरएम रतलाम से मिलकर उक्त मांग से अवगत करायेंगे। पालीताना तीर्थ पर पुरे वर्षभर हजारो की संख्या में जैन समाजजन दर्शन हेतु जाते है। इस ट्रेन के चलने से इन्दौर, उज्जैन, रतलाम एवं आसपास के क्षेत्र से हजारो की संख्या में जैन समाजजन तीर्थ पर जा सकेंगे। साथ ही इस ट्रेन से क्षेत्र की जनता गुजरात से विभिन्न शहरो बडोदा, अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर से तक यात्रा कर सकेंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap