चुनाव के रंग, मेहंदी के संग' प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के डोभी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बहेराडीह में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड्डी कुमारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 'चुनाव के रंग,मेहंदी के संग' प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुड्डी कुमारी ने बतायी कि मतदान हमारा अधिकार है, जिन युवाओं को उम्र 18 वर्ष पूरा हो चुका है वे वोट देने के योग्य हो जाते हैं । योग्य मतदाता के रूप में अपना नाम वोटर लिस्ट में बीएलओ से संपर्क स्थापित कर पंजीकृत कर सकते हैं या www.voter.Portal.eci.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं । उन्होंने बच्चों को बतायी कि मतदान के दिन पहले मतदान फिर कोई काम । यदि किसी तरह की परेशानी हो , तो मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं । जहां से सटीक जानकारी मिलेगी । उन्होंने बतायी कि सूबे में प्रथम चरण के लिए 6 नवंबर को एवं द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को निर्धारित है । इस तिथि को वोटर लिस्ट में पंजीकृत मतदाता सबसे पहले जाकर के अपना मतदान अवश्य करें ।