सफलता अच्छी आदतों, दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयास का संयोजन है - शीराज सिद्दीकी
स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जेएआई एकेडमी में मिला इनाम व प्रमाण पत्र।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
नौरंगाबाद स्थित जेएआई एकेडमी में विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में इनाम व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इनाम व प्रमाण पत्र मिलने से सभी बच्चे खुश नजर आए। ओपन बुक कॉम्पिटिशन (द स्टोरी ऑफ हजरत अबू बकर व उमर) के तहत मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, गोरखपुर विश्वविद्यालय, जेएसएफ जहरा सहित तमाम स्कूल व कॉलेज के बच्चों ने जेएआई एकेडमी में हिस्सा लिया। जिसमें पहला स्थान आहू चश्म निजामी, जिकरा फातिमा, मुबश्शरा नूर, रशीदा जिया, सकीना बेगम, नौशीन खातून, इरम फातिमा, हुमा आफरीन, हस्सान आसिफ ने हासिल किया। दूसरा स्थान फौजिया अली, अल्फिया तबरेज, फातिमा अंजुम, मुसर्रत जहां, फरहत जहां, आयशा, नूरी आफरीन, तरन्नुम खातून, मोहसिना बानो ने पाया। वहीं तीसरा स्थान नूर आयशा, नूर तूबा, शमीमा रियाज, मनतशा, फरजाना परवीन, आबिदा यासमीन, मरियम, इकरा मेराज ने हासिल किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के संचालक आसिफ महमूद ने कहा कि कामयाबी मेहनत, लगन, सही दिशा में काम करने, और धैर्य का मिला-जुला परिणाम है। कामयाबी के लिए केवल मेहनत ही काफी नहीं है, बल्कि सही दिशा में स्मार्ट तरीके से काम करना जरूरी है। सफलता के रास्ते में चुनौतियां आती हैं।
वरिष्ठ शिक्षक मुजफ्फर हसनैन रूमी ने कहा कि नाकामियों से सीखकर लगातार कोशिश करते रहना और कभी हार न मानना (दृढ़ता) सफलता की बुनियाद है। सफल लोग अपनी कमियों और गलतियों को स्वीकार करते हैं और उनसे सीख लेकर आगे बढ़ते हैं।
वरिष्ठ शिक्षक शीराज सिद्दीकी ने कहा कि समय का सही उपयोग और कार्यों को प्राथमिकता देना करियर की सफलता के लिए आवश्यक है। जीवन भर सीखने के लिए खुला दिमाग रखना और खुद को लगातार बेहतर बनाना सफलता का एक महत्वपूर्ण मंत्र है। सफलता अच्छी आदतों, दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास का एक संयोजन है।
इस मौके पर अली अहमद, आयशा खातून, शीरीन आसिफ, सना खातून, नाजिया खातून, फरहत, तानिया अख्तर, सैयदा यासमीन, आरजू अर्जुमंद, यासमीन अख्तर आदि मौजूद रहे।
---------------------