Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:46 AM
शिक्षा / Dec 10, 2025

भठही राजा की शिवांगी ने लहराया योग्यता का परचम।

भगवंत यादव

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

 राष्ट्रीय अविष्कार क्विज प्रतियोगिता में UPS भठही राजा क्षेत्र-हाटा जनपद -कुशीनगर की छात्रा शिवांगी ने 75छात्र छात्राओं को पछाड़ती हुई प्रथम चक्र में 35अंक में 34 और दूसरे राउंड में 25अंक में 24अंक प्राप्त किया ।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नामित पैनल द्वारा ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त ब्लाक हाटा में अपनी योग्यता का परचम लहराया है ।

   गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष साइंस क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है ,जिसमें न्यायपंचायत स्तरीय ,ब्लाक स्तरीय ,जिला स्तरीय ,मंडल स्तरीय के बाद प्रदेश चैंपियनशिप अयोजिय किया जाता है ।

  ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लाक में प्रथम-शिवांगी UPS भठही राजा,आयुष UPS बतरौली ,अंश UPS खजहवा, प्रियंका UPS अहिरौली तुलादास और सोनम UPS धुसी ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया ।शिवांगी को ब्लाक विजेता बनने पर विद्यालय परिवार,गांववासियों, जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का नाम रोशन करने पर राजीव नयन द्विवेदी, प्रधानाध्यापक ,प्रवीण राव,अमित कुमार सिंग,वीरेंद्र ,तेजप्रताप, राकेश कुमार ,शमशीरा,रमावती,चंद्रशेखर जी विभाग प्रमुख आरएसएस कुशीनगर देवरिया,आरजू राव ब्लाक प्रमुख हाटा,पंचानंद पाठक विधायक ,ममता मनी प्राचार्य, सीमा त्रिपाठी प्रोफेसर,कालिन्दी त्रिपाठी,महेंद्र पांडेय पूर्व प्राचार्य ,हरिओम ,अखिलेश कुमार सिंह beo हाटा,अमितेश कुमार,विजयपाल राम त्रिपाठी,अशोक यादव beo ,डॉक्टर विनोद राय सचिव माध्यमिक शिक्षा वाराणसी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बधाई और शुभकामनाएं प्दिया है ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
4

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap