जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की उपस्थिति में मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू, सभी पहलुओं को गहनता से पूरा करने का दिया गया निर्देश।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को पूरी अच्छी तरह संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम की उपस्थिति में चंदौती हाई स्कूल में आज रविवार को तृतीय मतदान कर्मियों (पी०3) एव द्वितीय मतदान कर्मियों (पी०2) का प्रथम प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। देश की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को पूरे मनोयोग से निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गहनता से पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी संबंधित कार्मिक मतदान के दौरान उपलब्ध करवाए जाने वाले ईवीएम को सीधे पोलिंग बूथ पर ले जाएंगे, पोलिंग बूथ के बाहर किसी भी कीमत पर नही लेकर जाएंगे, इसे ध्यान में रखे। ईवीएम हैंडलिंग अच्छे से करने का पूरी तरह परीक्षण प्राप्त कर ले। पूरी सावधानी से ईवीएम हैंडलिंग करना होगा। मॉक पोल के बाद हर हाल में सीआरसी बटम दबाना होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात हर हाल में close बटम को दबाना होगा। इस बार आप सभी के साथ साथ पुलिस की टीम भी दिया जा रहा है। हर हाल में ईवीएम को गंतव्य स्थान अर्थात बूथ के अलावा कही और नही ले जाये। सभी प्रकार की व्यवहारिक बातों को अच्छे से समझ ले। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सह अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार ने सभी मतदान कार्मिकों को संबोधित किया।