Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:06 PM

फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नहीं दिखेंगे सिख शादियों के सीन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

फिल्मों और टीवी सीरियल में नहीं दिखेगा सिख शादियों के सीन 

कमेटी गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब के सदस्य कवलजीत सिंह मानू ने बताया कि इससे पहले मैरिज पैलेसों में श्री गुरू ग्रंथ साहिब ले जाने पर रोक लगाई जा चुकी है। बता दें कि मोहाली में पंजाबी टीवी सीरियल उडारियां की शूटिंग चल रही थी। जिसमें नकली गुरुद्वारा साहिब का सेट बनाया गया था। इसका पता चलते ही निहंगों ने वहां हंगामा करते हुए शूटिंग रुकवा दी। जल्द ही लोग फिल्मों और टीवी सीरियल्स में आनंद कारज (सिख धर्म में विवाह) के सीन नहीं देख पाएंगे। यह सीन नकली गुरुद्वारा साहिब बनाकर शूट किए जाते थे लेकिन मोहाली में हुई घटना के बाद सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त को साहिब और सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इसे गलत करार दिया है। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने इस मामले में एसजीपीसी से रिपोर्ट भी मांग ली ,शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्मों और सीरियलों में पैसों की खातिर से पवित्र गुरबाणी के अपमान और सिख परंपराओं को ठेस पहुंचाने वाली हरकतों की कड़े शब्दों में निदा करते हुए कहा कि सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाओं को बदर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कवलजीत सिंह मानू ने

आगे कहां की कानपुर में अगर इस तरह की फिल्मों मे शूटिंग के दौरान गुरुद्वारा साहिब का सेट लगाया जाएगा तो सिख समुदाय इसका विरोध करेगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap