Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:20 AM
अपराध / Sep 08, 2023

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने किया 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार।

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी-चतरा मार्ग पर धीरजापुल के निकट से एक वीआईपी चारपहिया वाहन से 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में अमरेंद्र सिंह नामक एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड की ओर से आ रहे डोभी-चतरा मार्ग पर धीरजापुल के पास से एक चारपहिया वाहन को संदेह के आधार पर रुकवाया गया।जिसमें से 20 कार्टून में बंद 204 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है ।जप्त वाहन का नंबर बीआर06 सीएन/3861 है।इस वाहन से अमरेंद्र सिंह नामक एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो जहानाबाद जिले की घोसी थाना अंतर्गत शर्मा गांव का निवासी है। छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के शामिल पुलिसकर्मियों में एसआई.सोनू कुमार एवं एएसआई विक्की कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap