दिल्ली सांसद चांदोलिया ने दी भट्ट को श्रद्धांजलि।
भट्ट का समाजोत्थान में योगदान एवं समर्पण यादगार।
भीम
अहमदाबाद, गुजरात।
शहर से जुड़े सामाजिक सरोकारों के प्रणेता दशरथ भट्ट की श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश राजधानी दिल्ली एवं जयपुर के विभिन्न शहरों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ब्यूरोक्रेट्स एवं जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली लोक लोक सभा सदस्य योगेंद्र चांदोलिया ने शोक सन्देश भेजकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही गुजरात के पूर्व डीजीपी आईपीएस जीएच रैगर पूर्व आईआरएस सीएम चांदोलिया पूर्व ड्रग कमिश्नर केजी नोगिया ज्ञानगढ़ भीलवाड़ा के उद्योगपति गोपी लाल कुड़िया भारतीय नौसेना के रिटायर्ड करनल जीएच बालोटिया आदि ने अंबिका शिवशक्ति मित्र मंडल के फाउंडर दशरथ भट्ट भीम अजमेर ब्यावर सहित मगरा क्षेत्र से अहमदाबाद शहर में प्रवास करने वाले परिवारों के साथ ही अहमदाबाद के विभिन्न चिकित्सालयों में चिकित्सा हेतु जाने वाले प्रवासियों की सेवा के विभिन्न प्रकल्प में सक्रिय भागीदारी को याद कर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि भट्ट भीम ब्यावर सहित मगरा क्षेत्र के हजारों गरीब परिवारों के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में मदद हेतु शिक्षण सामग्री वितरण उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति करियर काउंसलिंग गुजरात के अंबाजी सहित प्रदेश के रामदेवरा मेला में जगह जगह भोजन आवास चिकित्सा आदि के कैंप स्थित प्रतिदिन अहमदाबाद के सिविल चिकित्सालय के कैंसर अनुसंधान केंद्र सहित विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों एवं परिजनों के लिए नि:शुल्क भोजन आवास कंबल वितरण सहित ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक आयोजनों के प्रणेता थे।