विश्व पर्यावरण दिवस पर ज्योति बाबा का संदेश।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर दिन करें ईमानदारी पूर्ण प्रयास...ज्योति बाबा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
प्लास्टिक प्रदूषण जिस तेजी से फैल रहा है उससे अनुमान है कि 2050 तक समुंद्र में मछलियों से ज्यादा प्लास्टिक होगा वैज्ञानिकों ने पाया कि बेहद छोटे रूप में प्लास्टिक खाद्य श्रृंखला में घुसपैठ कर हमारे शरीर में भी दाखिल हो रहा है यही वजह है कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक की समस्या के समाधान की थीम रखी गई है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया व मिडास परिवार के संयुक्त तत्वाधान में नव ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस की थीम बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन पर आयोजित प्रदूषण मुक्त भारत मानव श्रृंखला एवं संकल्प सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि प्लास्टिक हमारे खून तक पहुंच रहा है समाजसेवी के के गुप्ता व नेहरू युवा केंद्र के सुशील बाजपेई ने जोर देकर कहा कि यह प्लास्टिक नमक और मछली से लेकर झीलों और समुद्र तटों में घोलकर मानवीय स्वास्थ्य के साथ जीव जंतुओं के जीवन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है कार्यक्रम का संचालन संचालन शैलेंद्र पांडे व धन्यवाद आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल ने दिया। अंत में ज्योति बाबा ने सभी को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त का संकल्प दिलाया।