Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:05 AM

ईद के मुबारक मौके पर कवियों ने सजाई महफिल।

कवियों ने रचनाओं से लोगों को गुदगुदाया।

ईद प्रेम,आपसी भाईचारे का त्यौहार है-महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

ईद के मुबारक मौके पर मियां बाजार के लोगों द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कोतवाली स्थित डॉक्टर जाहिद नर्सिंग होम के पास आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी ने कहा की ईद प्रेम और आपसी भाईचारे का त्यौहार है मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि कवि सम्मेलन और मुशायरा आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध यूट्यूबर रॉकी अब्बास ने संबोधित करते हुए युवाओं से कहा कि सोशल मीडिया विशेष रूप से यूट्यूब पर कैसा माध्यम है जिससे रोजगार पैदा किया जा सकता है जिसके लिए युवाओं को सोचना चाहिए साथ ही साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया |

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने पढ़ा,

तुम जो नहीं शहर में तो यह मुजरा हुआ 

सारे शहर में ईद से इनकार कर दिया ।।

लोगों ने खूब तालियां बजाई |

प्रेमनाथ मिश्रा ने पढ़ा,

खुद के लिए खुदा की,खिदमत में वक्त दे कुछ

रहमत की होगी बारिश,रमजान आ गया है ।

संतोष संगम ने पढ़ा,

ईद इन्सानियत का सबमें कराता संगम, 

शिकवे भूल गले सबको लगाया जाए

आशिया गोरखपुरी ने पढ़ा,

आसिया ईद देरहा है पैगाम मोहब्बत का 

बड़ा ही खूबसूरत है ये सुब्ह-ओ-शाम ईद का।।

शिवांगी मिश्रा ने पढ़ा,

जीवन के पर्चे में कोई नाम नहीं आते मेरे

मैं राधा सी बिलख रही घनश्याम नहीं आते मेरे ।।

डॉक्टर सत्यमवादा शर्मा ने पढ़ा,

इतना सुहाना सा कोई मंज़र नहीं होता।

नदियां नहीं होतीं तो समन्दर नहीं होता।

 कार्यक्रम के आयोजक फजल खान ने बचाया की कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य आपसी भाईचारे को

 बढ़ावा देना है ।

कार्यक्रम के संयोजक हामिद अंसारी ने बताया कि इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं, समद गुफरान साजू, आशीष रुंगटा, मोहम्मद हमजा खान, मुर्तजा हुसैन रहमानी, आदि ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया।

कार्यक्रम सहसंयोजन ने सभी के प्रति अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर अनवर,अल्तमश, मोहम्मद सरीम,मोहम्मद हमजा खान, अब्दुल्ला खालिद, शकील अहमद खान, समीर खान, छोटू भाई, मोहसिन खान,अलहाज रईस खान उपस्थित रहे |

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap