बरवत से जीएमसीएच तक 6.75 किलोमीटर बनेगा फोरलेन,खर्च होगा 85 करोड़।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज में रोगियों उसके परिजनों के आने के लिए ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने हेतु बरवत से लेकर जीएमसीएच तक फोरलेन बनेगा,जिस पर 85 करोड़ रूपया खर्च होने जा रहा है इसके बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के लोगों को भी बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने जाने में काफी सुविधा होगी,रोगी और उसके परिजन भीड़भाड़ से बच सकेंगे, जल्द से जल्द सवारी के माध्यम से अस्पताल में पहुंच जाएंगे। पथ निर्माण विभाग में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से बेतियाअरेराज रोड के बरवतसेना तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा है। सड़क को 6.750 किलोमीटर लंबी होगी,इसके निर्माण पर 85 करोड़ रूपया खर्च आएगा सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उ स्विकृति मिलने के साथ निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालिका अभियंता,वीरेंद्र कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि सड़क का निर्माण हो जाने के बाद जीएमसीएच आने वालों के लिए शहर बाईपास सड़क से ही एंट्री मिल जाएगी, उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होगी,इसके पूर्व भी निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था,अब नए सिरे से विभाग ने डीपीआर तैयार कर सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा है।डीपीआर के अनुसार यह सड़क बरवत सेना से सर्किट हाउस,पावर हाउस चौक,टाउन हॉल,आलोक भारती रोड,सब्जी मंडी होते हुए जीएमसीएच तक जाएगी, अभी मेडिकल कॉलेज जाने के लिए हॉस्पिटल रोड ही एकमात्र सहारा है,जहां हर रोज भीषण जाम लगी रहती है।