Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:21 AM

भोला है भंडारी ,करे नंदी की सवारी।

शिव बारात में देवी-देवता,भूत-प्रेत व बेताल सभी बने बाराती....

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

भूतो की लेके टोली, शिवजी चले हैं बारात, बैल पर होकर सवार, सज रहे भोलेबाबा निराले दुल्हे मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को गोविंद नगर की सड़कों से जब शिव बारात निकली तो लोगों के मुंह से न केवल भोलेनाथ की जय बल्कि जयश्रीराम के नारे गूंज रहे थे। शिव बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री गणपति बप्पा नवयुवक कमेटी गोविंद नगर के बैनर तले शिव बरात पूजा अर्चना के बाद ओमकारेश्वर मंदिर ब्लाक 10 गोविंद नगर से निकली ।नंदी पर सवार होकर भगवान शिव नगर भ्रमण पर निकले तो भक्ति और आस्था की भावना हिलोरें मारने लगी ।शिव बारात में भूत -पिशाच और देवता भी मगन होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे ।शिव के गणो का अद्भुत नृत्य लोगों को लुभा रहा था।शिवजी की बारात में कई देवताओं और ऋषि-मुनियों के स्वरूप भी शामिल हुए ।शिव की मोहक छवि देख कई निहाल तो कई श्रद्धालु भावुक हो गए।शिव बारात धार्मिक धुनों से वातावरण को धर्ममय बनाए हुए थी। हवा मे लहराती केसरिया पताकाए अद्भुत सा नजारा पेश कर रही थी। बारात के रास्तों पर व पीछे चल रही महिलाएं मंगलगीत गा रही थी। जगह-जगह भोले भंडारी का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।व्यापारिक एवं समाजिक संस्थाओं की ओर से स्टाल भी लगाए गए ।जिसमें हलवा पूरी, छोले, खीर, बिस्किट, मिठाई ,फल आदि प्रसाद बांटा गया ।शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर बडी संख्या मे गोबिन्द नगर थाने का पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवान उपनिरीक्षक अनिलेश सिंह के नेतृत्व में शिव बारात के साथ-साथ चल रहा था।शिव बरात ब्लाक 10 से पापुलर धर्मकाटा,गोपाला,नंदलाल चौराहा से चावला मार्केट चौराहा होते हुए वापस ब्लाक 10 में पहुंची ।यहा शिव बारात का विशेष पूजा अर्चना के साथ एवं भगवान शिव के स्वरुपों का पवित्र जल और फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया गया ।

शिव बारात मे कमेटी अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, हरि शंकर सिंह,प्रकाश वीर आर्य,रविशंकर सिंह,धर्मेन्द्र राय, विकास दुबे,अनिल त्रिपाठी,,सुबोध चोपडा, ,सोनू शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव,श्याम बाबू, इन्द्रजीत, मनोज कठेरिया, रिंकू तिवारी, राजू तिवारी,आदि भी बाराती बन शामिल रहे।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap