शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबल्लभ सिंह का मातृशोक।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजवल्लभ सिंह की मां देवंती देवी का निधन हो गया है। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और इलाजरत थी। दिवंगत देवंती देवी इसी जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भगहर गांव के रहने वाले थी इनके निधन पर सबसे पहले परिवार से पुत्र राजबल्लभ सिंह, अखिलेश सिंह, सुभाष सिंह पिता डोमन सिंह, पौत्र गौतम कुमार, उत्तम कुमार, चेतन प्रसाद , रूपेश प्रसाद एवं पौत्रीअनु कुमारी व दल के साथी रामबिलास प्रसाद, रामभजन मानव, अशोक कुमार, मुकेश प्रसाद, अशोक प्रसाद, अलख निरंजन, परमेश्वर प्रसाद समेत शोषित समाज दल और अर्जक संघ के लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।इधर शोषित नेता राजबल्लभ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मोरहर नदी के तट पर प्रातः 9:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।