जिला में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 14 केंद्रों पर हुई संपन्न।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 14 केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई, यह परीक्षा दो पालियां में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुई। जिला में कुल 12456 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे,मगर इसमें कुछ परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके,जिला के सभी पदाधिकारी और जिला पुलिस कप्तान एवं अन्य जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहे।केंद्रों का विधिवत निरीक्षण करने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया था। जिला पदाधिकारी ने परीक्षा अवधि में अव्यवस्था नहीं होने और निष्पक्ष शांतिपूर्ण और कदारचार मुक्त परीक्षा कराने की हर व्यवस्था की गई थी। जिला मुख्यालय में जिन जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे,उनमें आरएलएसवाई कॉलेज,कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नॉटरेडमे स्कूल,आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, मिशन मिडिल स्कूल,विपिन माध्यमिक विद्यालय,आमना उर्दू उच्च विद्यालय,के आर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय राजपुर, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, नेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पैरामाउंट एकेडमी खैरटिया और संत कोलंबस उच्च विद्यालय शामिल हैं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटा पहले आना शुरू हो गया था। प्रथम पाली के लिए 7:30 बजे और दूसरी पाली के लिए 12:30 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो गया था, इसके साथ ही एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठे थे,परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया गया था,प्रथम पाली के लिए 7.30 बजे और द्वितीय पाली के लिए 1.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी गई।