Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:38 AM
धार्मिक / Jul 29, 2023

बाराबंकी में दसवीं मोहर्रम के ताजियों का जुलुस गमगीन माहौल में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया।

सभी की आंखें हुईं नम,या हुसैन या हुसैन की सदाएं लगातें रहें लोग।

अबू शहमा अंसारी

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

कर्बला में अपनी अजीम कुर्बानी पेश करके दुनियां के सम्पूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इन्सानियत एवं मानवता के वजूद को हमेशा हमेशा के लिए महफूज करने वाले हजरत इमाम हुसैन( रजि0) की याद में दसवीं मुहर्रम को कस्बा शहाबपुर बड़ागांव मसौली बांसा सुरसंडा रामपुर अनूपगंज साआदतगंज अनेक गांवों की चौक पर रखे गये ताजियों का जुलुस गमगीन माहौल में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया तथा देर शाम नम आँखों के साथ कर्बला में ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं से इलाका गूंज उठा।

हजरत इमाम हुसैन (रजि0) व उनके 72 साथियों की शहादत की याद में निकाला जाने वाला जुलूस कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागाँव, सहित ग्रामीण इलाकों में  मोहर्रम की 9 वी तारीख को बड़ी अकीदत के साथ समस्त चौको पर ताजिया रख कर इमाम हुसैन की याद को ताजा कर अमन चैन की दुआ मांगी गयी नोहे पढ़ी गई नजर देकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया गया तथा शनिवार की सुबह पूरी अकीदत व एहतराम के साथ निकाले गये जुलूस में लोग या हुसैन...या हुसैन के नारे लगा रहे थे। जिससे पूरा इलाका गमगीन हो गया । हजरत इमाम हुसैन के अक़ीदतमंद जगह जगह शबील खीचड़ा व पुलाव का वितरण कर रहे थे। देर शाम नम आँखों के साथ गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया। वही कस्बा रामपुर कटरा में एक दर्जन से अधिक बडी और छोटी 2 सौ से अधिक ताजिया चौकों पर रखी गई थी।जिनको गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया।इस मौके पर मतलूब अहमद, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आदिल, मेहंदी हसन सहित काफी लोग मौजूद थे।

जुलुस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, विपिन सिंह राठौर, मसौली कस्बा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, माया यादव, रंजीत कुमार, रूपेंद्र मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
72

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap