Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:02 AM

सद्भावना एकता की अलख जगाएं तभी बनेगा महान भारत विश्व गुरु - महबूब आलम खान

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

अखिल भारतीय सर्व धर्म महासभा के तत्वाधान में कल्याणपुर के इंदिरा नगर मे संस्था के पदाधिकारी की मीटिंग संपन्न हुई अध्यक्षता पंडित राजेश मिश्रा ने की सर्वधर्म महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि मीटिंग का मकसद शहर में एकता अखंडता भाईचारा कायम रहे जिस पर संस्था हर वक्त प्रयासरत रहती है इसी को लेकर विचार विमर्श किया गया संस्था के प्रवक्ता एवं महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि आने वाले दिनों को देखते हुए अफवाहों का बाजार गम है राजनीतिक नेताओं एवं कुछ धर्म के ठेकेदारों द्वारा लगातार बयान बाजी से आम जनता में बेचैनी है लेकिन हमें किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है बल्कि सद्भावना एकता भाईचारे पर काम करना है जिससे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके जिससे हमारा देश भारत महान लोकतंत्र के साथ-साथ विश्व गुरु बने मीटिंग को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा चलाए जा रहा अपराध मुक्त समाज नशा मुक्ति समाज जागरूकता अभियान की सभी कम्युनिटी के लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है जिनको आगे भी जनहित में जारी रखा जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष पंडित राजेश मिश्रा, महामंत्री महबूब आलम खान, मंत्री सरदार राजेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री नावेद खान, संयुक्त मंत्री पास्टर मिथिलेश सोलोमन, मोहम्मद वसीम खान, सरदार सहज प्रीत सिंह गोविंद, मोहम्मद सरताज आदि मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap