24 चयनित लाभार्थियों को सवा करोड़ सेअधिक की राशि कर्ज के रूप में बांटी गई
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला उद्योग विभाग के महा प्रबंधक,रोहित राज ने संवाददाता को बताया कि उद्योग विभाग की ओर से 24 चयनित लाभार्थियों के बीच लगभग सवा करोड़ सेअधिक की राशि ऋण के रूप में बांटी गई इन लोगों को अलग अलग योजनाओं केअंतर्गत चयनित लाभार्थियों के बीच एक करोड़ 17 लाख की राशि को बांटा गया,पीएमईजीपी योजना के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का द्वारा एक लाभार्थी को 7 लाख की राशि,पीएनबी द्वारा एक लाभार्थी को 9 लाख 50 हजार की राशि प्रदान की गई।
वही पीएमएफएमई योजना के तहत बैंकऑफ़ इंडिया के द्वारा दो लाभार्थी को 2.90 एसबीआई की तरफ से11 लाभार्थियों को 57 लाख 5 हजार की राशि,इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा एक लाभारती को 9 लाख 90 हजार,केनरा बैंक द्वारा दो लाभार्थियों को 8 लाख 55 हजार सहितअन्य को राशि दी गई।