इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने सर सैयद अवार्ड 24 से महबूब सईद हारिश एवं डाॅ. अजीज अहमद को किया सम्मानित।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने सर सैयद अवार्ड 24 से सम्मानित किया इस्लामिया कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिश को हामिद हाल व डॉक्टर अजीज अहमद को उनके आवास पर सम्मानित किया।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक इल्म की दौलत के माला माल सर सैयद अहमद खान की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) आज पूरी दुनिया में अपने-अपने तरीके से मनाया जा रहा है पूरे विश्व आज सर सैयद को खेराजे अकीदत कीकत पेश कर रहा है इसी क्रम में आज हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से आज यहां घासी कटरा हामिद हाल में जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद की नेतृत्व में मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिश व डॉ अजीज अहमद को कमेटी की जानिब से उनको सर सैयद अवार्ड 24 से नवाजा गया।
इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा आज हमें इस बात का गर्व है कि हम लोग एक ऐसे शख्स को आज कमेटी की जानिब से सर सैयद अवार्ड से सम्मानित कर रहे हैं जो किसी परिचय के मोहताज नहीं आज इस्लामिया कॉलेज जो बुलंदियों पर छू रहा है वह हारिश साहब की देन है इस्लामिया कालेज आज प्रदेश में अपना अलग पहचान बन चुका है हारिश साहब तालीम के क्षेत्र में अनेक काम कर रहे जो किसी से छुप नहीं है
ऐसे मौके पर हम कमेटी की तरफ से उनका शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने आज अपना कीमती समय हम लोगों को दिया।
महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा सर सैयद अहमद ने इल्म के क्षेत्र में जो काम किया उसे आज पूरी दुनिया याद कर रही है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को आज पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल है हर जगह लोग उन्हें याद कर रहे हैं और खेराजे अकीदत पेश कर रहे हैं।
इस अवसर पर सैयद वसीम इकबाल, सईद खान, हाजी खुर्शीद अहमद, हामिद अंसारी, शकील शाही, गुलाम हैदर, गुलाम अली खान कबीर अली, शमीम अहमद सलमानी, महमूद अहमद अंसारी तमाम लोग उपस्थित थे