एम एच एम पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
एम एच एम पब्लिक स्कूल आवास विकास में विज्ञान और आर्ट क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई ।जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रेषित किया जिसको देख कर सभी अभिभावकों ने सराहना की । छात्र छात्राओं ने सोलर सिस्टम , इंडिया गेट, चार मीनार, चर्च, काबा शरीफ, राम मंदिर, लोटस टेंपल, पिरामिड आदि के मॉडल की प्रदर्शनी में बड़े ही जोश व खरोश के पेश किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर जैनब चौधरी और स्कूल डायरेक्टर अशफाक सिद्दीकी ,रुखसाना खातून, चैताली वर्मा, रुकैया खान, शिफा, रचिता,प्रज्ञा विश्वकर्मा ,इलमा, तृप्ति, सैफ आदित्य और स्कूल के बच्चे और गार्जियन बड़े खुश हुए बच्चों द्वारा पेश के पेश की गई प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा मॉडल में लोगों ने देखकर बड़ी सराहना की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।