Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:51 AM
अपराध / May 28, 2025

नकली दवाओं से नगर को मुक्त करने में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का योगदान सराहनीय होगा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला के केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के गुरुद्वारा रोड स्थित जिला कार्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर जगह जगह पर लगाया जा रहा है,जिसमे रामनगर शिविर के सफलआयोजन पर शाम कोआयोजित डॉक्टर्स को सम्मान देने के कार्यक्रम का, नगर निगम महापौर,गरिमा देवी सिकारिया ने किया।इस शिविर मेंअपना बहुमूल्य योगदान दे रहे जिला के वरीय चिकित्साअधिकारी डॉ.एसएन कुलियार,डॉ.रश्मि कुलियार, डॉ.दिलीप कुमार,डॉ.कुमार सौरभ,डॉ दिवेश चटर्जी, डॉ.जफरअख्तर आदि नामी गिरामी चिकित्साअधिकारियों ने दर्जनों महिला,पुरुष रोगियों का उपचार किया।इस मौके पर सभी विशिष्ट चिकित्सक को सम्मान और आभार व्यक्त करने के बाद महापौर ने कहा कि हमारे नगर निगम क्षेत्र के गरीबों का एक बड़ा तबका नियमित स्वास्थ्य जांच जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। उसी तरह हमारे नगर निगम परिवार के सदस्य हमारे सैकड़ों सफाईकर्मी को भी नियमित स्वास्थ जांच की दरकार है।उन्होंने नेआगे कहा कि बाजार में नकली व डुप्लीकेट्स दवाओं की भरमार है।इस जिला के केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशनअपने पहुंच और प्रभाव का उपयोग करते हुए 'दवा बाजार' को नकली दवाओं से मुक्त करने में योगदान दें,ताकि गरीब जनता को ठगी व धोखाधड़ी से पूरे तौर पर बचाया जा सके। समारोह का संचालन कर रहे एसोशियशन के सचिव,नरेश कुमार श्रीवास्तव वअध्यक्ष ने महापौर केअनुरोध और सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
23

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap