मानव श्रृंखला बनाकर श्रम प्रतिनिधियो ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
लेबर लॉ एडवाइजर्स एसोसिएशन उ प्र और लेबर लॉ रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशनउ प्र द्वारा श्रम न्यायालयों तथा श्रम विभाग में अधिकारियों के खाली पद पर नियुक्त किए जाने के लिए आंदोलन के 32वें दिन
अपर श्रमायुक्त सर्वोदय नगर कार्यालय के गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते हुए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति जल्द करो, अपर श्रमायुक्त के खाली पद जल्द भरो, सहायक श्रमायुक्तों के खाली पदों को भरा जाए आदि नारों से सरकार को अगाह किया कि जल्द रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं होती है तो आंदोलन में तेजी लाई जाएगी।
मानव श्रृंखला में विशेष रूप से राम नरेश अवस्थी,एस के तिवारी, हर्षवर्धन गुप्ता, असित कुमार सिंह, गौरव दीक्षित,आर के त्रिपाठी, एस ए एम ज़ैदी,पवन पांडेय, अजीत गुप्ता, एस पी श्रीवास्तव, के जी एन खरे,लाल साहब सिंह, पी एन श्रीवास्तव, संजय तिवारी,शशिकांत शर्मा, आशीष कुमार सिंह, गौरव बाजपई, बरमेश्वर सिंह, ओपी शिशुपाल सिंह, ओपी रावत, ओपी माथुर, राम शंकर,महेंद्र त्रिपाठी, अजय शुक्ला, दीपक प्रजापति, पवन पांडेय,नवीन बाजपई, आदि शामिल रहे।