मृतक आश्रितों की नियुक्ति एवं निगमीकरण रद्द करने के लिए किया आन्दोलन, सौंपा ज्ञापन
हफीज़ अहमद खान
कानपुर, उत्तर प्रदेश
आयुध निर्माणी कानपुर के मुख्य द्वार पर ऑर्डनेंस फैक्ट्री इम्प्लाइज यूनियन संबद्ध भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने 15 दिन से द्वार सभा एवं आन्दोलन कर रहा है, तथा 5 प्रमुख मांगों को लेकर कार्यकारी निदेशक अलोक कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें प्रमुख मांगों का विवरण निन्मवत है रक्षा मंत्रालय के सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करवाना। तथा ठेका श्रमिकों को अस्थान रोजगार के स्थान पर स्थाई रोजगार प्रदान करना।आयुध निर्माणी के सभी सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने की गारण्टी देना। तथा प्रसार भारती माडल को लागू करना ।NPS, UPS को समाप्त कर OPS (पुरानी पेंशन) लागू करवाना।रक्षा मंत्रालय के सभी मृतक आश्रितों को एक बार 100 प्रतिशत छूट प्रदान करते हुए अनुकम्पा के आधार पर भर्ती करवाना।1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग को लागू करवाना।ज्ञापन में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री कमल किशोर, शिवेन्द्र सागर शर्मा, अजय पाल, जग तारन सिंह, दीना नाथ शर्मा, आफताब अहमद, विजय सिंह , दीपक उपाध्याय, चंद्र शेखर , कमलेश पाण्डेय, देवेश भाटिया, मंगेश, अजय , अनिल, अनुराग वर्मा एवं सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे!