एसपी सुश्री प्राची सिंह ने दस जनपदीय गोरखपुर जोन हांकी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।
डा० शाह आलम
सिद्धार्थ नगर , उत्तर प्रदेश।
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस लाइन्स परिसर में 72वीं अन्तर जनपदीय गोरखपुर जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ किया गया । इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के कुल 10 जनपद (गोण्डा, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बहराईच, बलरामपुर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर व सिद्धार्थनगर) ने भाग लिया । सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में 11 अगस्त को जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस लाइन्स परिसर में 72वीं अन्तर जनपदीय गोरखपुर जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ किया गया । प्रतिभाग कर रहे विभिन्न जनपदों के प्रतिभागियों से मुलाकात की तथा उत्कृष्ट खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, बांसी, शोहरतगढ़, कार्यालय व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, सभी प्रतिभाग करने वाले जनपदों के पीटीआई, आईटीआई व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण