Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:33 AM

यूपी के सब्जी व्यवसाय से 18 लाख की ठगी का मामला

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

यूपी के एक सब्जी व्यवसाई जो लोरिया के लंगडी गांव में 18 लाख रुपया बकाया उसे मांगने के लिए पहुंचे थे,जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के नवबस थाना के राजीव नगर निवासी,मोहम्मद इरफान उम्र 40 वर्ष का बकाया रखने वालों ने मारपीट कर बाइक और पैसा छीन लिया। लोरिया थानाअध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि मोहम्मद इरफान की शिकायत पर लंगड़ी गांव निवासी, मोहम्मदअफजल,अफजल के पुत्र छोटू उर्फ फैसल,जाकिर मियां,गोलूआलम तथा काली बाग थाना के घुसुकपुर निवासी,मोहम्मद इरफान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्राथमिकी में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

व्यवसाई,मोहम्मद इरफान ने बताया है कि वह कानपुर में आलू,प्याज व लहसुन का होलसेल का व्यवसाय करते हैं। मोहम्मदअफजल तथा इरफान पिछले 3 साल से उनसे व्यवसाय करते थे,इस दौरान दोनों ने18 लाख रुपया बकाया लगा दिया,उसके बाद उन लोगों ने हमारे दुकान को छोड़,दूसरे दुकान से सामान लेने लगे,इसकी जानकारी होने पर वह 11 अप्रैल के सुबह 11:30 बजे मोहम्मद अफजल के घर लौरिया थाना के लंगडी गांव पहुंचे तो वहां पर मोहम्मद इरफान भी मौजूद था,पैसा मांगने पर दोनों विबाद करने लगे,इस दौरान छोटू उर्फ फैसलआलम जाकिर मियां व गोलूआलम वहां पहुंचते ही गालीगलौज करने लगे,मना करने पर मारपीट कर 1.25 लाख नगद,उसकी गाड़ी को छीन लिया,किसी तरह से जान बचाकर व्यवसाई लोरिया थाना पहुंचा,अपनी आपबीती की वस्तुस्थिति बता कर प्रार्थमिकी दर्ज कराई।

India khabar
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap