Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:39 PM

जिले की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर समर्थकों ने जताया असंतोष।

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

गया, बिहार

जिले के बोधगया प्रखंड मुख्यालय स्थित जीवन संगम के प्रांगण में लोक समिति और मजदूर -  समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने । बैठक में गया जिला की समस्याओं और उसके समाधान के लिए जिला समाहर्ता गया को 19 मांगों से युक्त समार - पत्र एक विशाल जन - प्रदर्शन के माध्यम से दिया गया था, पर चर्चा की गई । चर्चा के क्रम में ये बातें उभर आई कि जो मांगे रखी गई थी उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है । बैठक में समाहर्ता की उदासीनता पर क्षोभ प्रकट किया गया।

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष समाहर्ता , गया को एपीएमसी अंतर्गत मंडी पुनर्स्थापित करने , न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने , किसान सम्मान योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली राशि पांच सौ रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह करने , किसान व मजदूरों को कर्ज से मुक्ति दिलाने , सभी खेतों के लिए सिंचाई का पुख्ता इंतजाम करने , सस्ते दामों पर खाद , बीज , कीटनाशक दवाएं एवं कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराने , वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार प्रतिमाह करने , बाराचट्टी प्रखंड के काहुदाग पंचायत स्थित कोहवरी में 450 लोगों को भूदान की जमीन का मिले परवाना के आधार पर नापी कराकर उन्हें कब्जा दिलाने , डोभी प्रखंड के अंबेडकर नगर, बोधगया प्रखंड के बारा टोला - तुलसीवीर नगर , खजबत्ती में बसे लोगों को बासगीत पर्चा निर्गत करने , मोहनपुर प्रखंड स्थित लाड़ू में सिलिंग से फाजिल घोषित जमीन का हो चुके वितरण के बाद भी ग़लत दस्तावेज के आधार पर किए जा रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने , निरंजना नदी पर कोशिला - लाड़ू पुल का निर्माण करने, उत्तर कोयल नहर में जमे गाद को साफ करने, मोहाने जलाशय व बरंडी बराज का निर्माण करने आदि मांगों से युक्त स्मार - पत्र सौंपा गया था ।

बैठक में पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) वीजापुर , छत्तीसगढ़ के की गई हत्या की कड़ी निंदा की गई। आरोपी सुरेश चंद्राकर ( ठीकेदार )की संपत्तियों को जब्त करने , हत्या का मुकदमा दायर करने , मृत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के आश्रितों को पचास लाख मुआवजा देने की मांग की गई । बैठक में किसान आंदोलन को समर्थन किया गया एवं किसान आंदोलन के नेता श्री जगदीश जी द्वारा किए जा रहे अनशन के प्रति सरकार के अड़ियल रवैए की निंदा की गई । अगली बैठक 9 फरवरी को होगी जिसमें संघर्ष की रणनीति बनेगी । बैठक में सर्वश्री रमेश , बिशुनधारी यादव , संयोजक , मजदूर - किसान समिति , दिनेश यादव , रेखा देवी , बबीता देवी , सुमन देवी , मिथिलेश कुमार यादव , उपेंद्र यादव आदि ने अपने विचार रखे । धन्यवाद ज्ञापन रमेश ने किया।

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap