उत्पाद विभाग के अधिकारियों को मिली भारी सफलता..
बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से 602 पेटी विदेशी शराब बरामद
बरामद शराब की मात्रा 5389 लीटर आंकी गई
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया।बिहार एवं झारखंड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली हैं। इस छापेमारी अभियान में गया एवं हजारीबाग जिले के सीमावर्ती इलाकों से 602 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है।बरामद स्थल हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के गडमोखा जाने वाली सुनसान इलाके से एक ट्रक पर लगा था। पुलिस की घेराबंदी को देखकर एक अन्य वैन पर सवार चालक भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस उसे दबोच लिया। गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर उक्त स्थल से करीब एक किलोमीटर आगे शराब लदे ट्रक का बरामद किया गया ।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत गडमोखा इलाके से झारखंड नंबर की पिकअप वैन एवं ट्रक जप्त कर लिया गया है।जिस पर 602 पेटी विदेशी शराब लड़ा था। उन्होंने आगे बताया कि बरामद शराब की मात्रा 5389 लीटर आंकी गई है।वहीं इस मामले में गिरफ्तार चालक सुनील कुमार मांझी से पूछताछ करने पर पिकअप वैन मालिक विकास यादव एवं अजय यादव को पता चला हैं। इस मामले में इन दोनों पर अभियोग दर्ज कर छानबीन की जा रही है।छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में मद्य निषेध निरीक्षक गणेश चंद्र,एस.आई. उमेश कुमार एवं प्रमोद कुमार तथा हजारीबाग जिले के निरीक्षक उत्पाद सदर बरही के अमित कुमार मौजूद थे।