एन.एच.-2 के अधिकारी पहुंचे बाराचट्टी।
कहा-शोभ बाजार में कट के निकट कोई फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होगा।
फ्लाईओवर ब्रिज संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से की बातचीत
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के कार्य में लगे पदाधिकारी आज बाराचट्टी पहुंचे तथा जीटी रोड पर शोभ बाजार के निकट फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा उनसे हर बिंदु पर बात की। अधिकारियों ने कहा कि शोभ बाजार में कट के निकट कोई भी ब्रिज का निर्माण नहीं होगा ।लेकिन आवागमन के सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग करके आवागमन रोकने का प्रावधान किया गया है
सुलेबट्टा के निकट जो अंडर पास बन रहा है इससे 250 किलोमीटर की दूरी पर चार*तीन मी. का अंडरपास बनाया जा सकता है ताकि आम नागरिकों की आवागन में सुविधा हो सके। उन्होंने आगे बताया कि शोभ बाजार में आवागमन को ध्यान में रखते हुए एक फ़ुट ओवर ब्रिज का प्रस्ताव दिया गया है इसके लिए परियोजना निदेशक औरंगाबाद को अनुरोध किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, पिंटू गुप्ता, हरेंद्र सिंह मेहता, संतोष यादव ,आलोक सिंह चंद्रवंशी ,जिला परिषद सदस्य अरविंद यादव ,उमेश कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि विनोद मांझी, सरपंच विनोद पासवान आदि प्रमुख थे। इधर संघर्ष समिति ने गुरुवार को स्थानीय व्यवसायियों के साथ पुनः विचार विमर्श हेतु एक बैठक करने का निर्णय लिया है।