रामोत्सव मनाने के लिए गुणगान कर प्रभात फेरी निकाल दीपोत्सव मनाने की कर रहे अपील।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पनकी के गंगागंज में राम भक्त की टोली मोहल्लों में संपर्क कर 22 जनवरी दिन सोमवार को अपने-अपने घरों व पास के मंदिरों में राम उत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं । कौशल्या नंदन प्रभु श्री राम की जन्म भूमि पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए घर घर दस्तक दे रहे हैं प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे निकलती है जिसमें के क्षेत्र के कई सभ्रांत व्यक्ति शामिल होकर रामधुन के साथ घर-घर दस्तक देकर 22 जनवरी को अपने घर व पास के मंदिरों को सजाकर उत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं। टोली बनाकर प्रातः कालीन पैदल राम जी का गुणगान चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी गाते हुए लोगों से अपील की जा रही है अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ यह उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है उसी क्रम में आज कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी गंगागंज में पूर्व पार्षद अशोक दुबे के नेतृत्व में लोगों के द्वारा गाजे बाजे के साथ गलियों में घूमते हुए लोगों को अपने घरों को दीपोत्सव के रूप में मनाने की अपील की जा रही। एडवोकेट अरुण दीक्षित ने लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने अपने घरों व पास के मंदिरों में साफ सफाई कर शाम शाम को कम से कम पांच दीपक घर व पास के मंदिर में जलाना है और राम नाम का 108 बार जाप करना है भगवान श्री राम की आरती सा परिवार करनी अंत में प्रसाद वितरण कर दीपोत्सव मनाना है उन्होंने कहा यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का अवसर है। इस प्रभात फेरी को सराहनीय कार्य बताते हुए क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अशोक दुबे को सराहा गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्षद अनुप्रिया दुबे, भोलानाथ पांडे, गोविंद बिहारी तिवारी,महेंद्र मिश्रा, संतोष बाजपेई, टिंकू,दिलीप दुबे, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, राजेश, धर्मवीर यादव आदि लोग मौजूद रहे