जद यू कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन।
ब्यूरो चीफ अंजुम शाहाब की रिपोर्ट ।मुज़फ्फरपुर बिहार।
मुजफ्फरपुर जिला के सकरा विधानसभा में आगामी 30/9/23 को जदयू अतीपिछरा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक की गई जिसमें जिला अध्यक्ष रामबाबु कुशवाहा जी, प्रदेश महासचिव सचिव हरिओम कुशवाहा जी ,प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी जी,प्रखंड अध्यक्ष साधु सरण कुशवाहा जी, मुरौल प्रखंड अध्यक्ष रघुवीर जी, अनिल कुमार राम प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह पूर्व प्रखंड प्रमुख सकरा, सौरव साहब जी, सुरेश भगत जी, जसीम जी, सविता जी,निलाम्मबर झा जी, युवा जिला अध्यक्ष अखिलेश जी, चंद्रवंशी जी, भुषण पासवान जी, इम्तियाज अहमद जावेद जी अंजुम जी सहित सकरा विधानसभा के सभी माननीय पंचायत अध्यक्ष और सभी जदयू के कार्यकरता उपस्थित हुए। साथ ही उक्त बैठक में जद यू के साथी चट्टानी एकता के साथ बैठक को सफल बनाएंजाने का आह्वान किया गया।