Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:38 AM

नरकटियागंज का नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 3 साल बाद भी अधूरा।

सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर बनने वाला नयाफूटओवर ब्रिज का निर्माण विग्त तीन वर्षों से चल रहा है,मगरआज तक पूरा नहीं हो सका है, जिस समय निर्माण कार्य शुरू किया गया उस समय 6 से 10 महीने का समय दिया गया था,मगर 3 साल बीतने के बाद भी निर्माण का पूरा नहीं हो सका। रेलवे विभाग भी इसपर ध्यान नहीं दे रहा है।इस नया फुट ओवरब्रिज का गार्ड लगाने का काम हो गया है,मगर उसपर फर्श,शेड,सीढी लगाने का काम अभी तक नहीं हो सका है,अगर काम करने की रफ्तार यही रही तो लगभग 1 वर्ष और लग जाएगा।इस नए फूट ओवरब्रिज की लंबाई 100 मीटर तथा चौड़ाई 6 मीटर है, इसके लगाने के लिए इसके अगल-बगल के सभी दुकान, गुमटी,झोपड़ी,स्टॉल,कैंटीन, रेलवे कॉलोनी बिल्डिंग को हटा दिया गया है। नया फुट ओवरब्रिज का निर्माण का काम नरकटियागंज के हरदिया चौक के पास से होते हुए मस्जिद चौक के पास तक बनाने का कार्यक्रम है।इस फूट ओवरब्रिज के निर्माण हो जाने से नगर के दोनों तरफ के लोगों को दूरी कम हो जाएगी,साथ ही हरदिया के लोगों को बाजार तक जाने में काफी आसानी हो जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap