Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:27 AM

समता पार्टी के संस्थापक और लोकप्रिय नेता श्री जार्ज फर्नान्डिस का जयंती राजकीय समारोह के रूप में स्थानीय सिटी पार्क और नगर भवन में मनाया गया।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार। 

सिटी पार्क में अवस्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिले के प्रभारी मंत्री सह माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री जितेन्द्र कुमार राय सहित जिला प्रशासन एवं कृतज्ञ जनता ने उनके व्यक्तित्व को याद किया। इससे पूर्व परिसर में बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत नगर भवन में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। उनके सहभागी रहे श्री हरेन्द्र कुमार ने उनके साथ पलों को याद किया साथ ही उनके विचार और आदर्शों को सामने रखा। उन्होनें बताया कि किस तरह से वे संघर्षशील जीवन व्यतीत कर समतामूलक समाज निर्माण के लिए प्रयत्नशील रहे। जिले के चहँुमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहे । कांटी थर्मल, दूरदर्शन केन्द्र तथा अन्य विकासपरक कार्यो में उनका अग्रणी भूमिका रही । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, प्रभारी डीएम श्री आशुतोष द्विवेदी, डिप्टी मेयर श्रीमति मोनालीसा ने भी उनके आदर्शो और व्यक्तित्व को सराहा साथ ही उनके सहृदयता, सादगी और सघर्ष को याद कर प्रेरित हुए। अपर समाहर्ता आपदा श्री अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन लोकप्रिय उद्घोषक श्री गोपाल फलक ने किया।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap