पत्नी ने अपने ही पति का प्रेमी से मिलकर गला रेत कर कराया हत्या,दोनों पुलिस गिरफ्त में।टौऔऔऔ
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक पत्नी ने अपने ही पति का अपने प्रेमी के दोस्त से मिलकर अपने पति का गला रेत कर हत्या करा दी।मृतक की पहचान,विकाश कुमार बारी,उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक की पत्नी,प्रीति देवी उम्र 27 वर्ष काअपने चचेरे देवर रवि से एक वर्ष पूर्व से ही लवअफेयर्स चल रहा था, इसको लेकर मृतकअपनी पत्नी से नाराज चल रहा था,साथ ही रवि से बात करने, मिलने से मना कर रहा था,इसी को लेकर इसकी पत्नी,प्रीति देवी ने अपने प्रेमी के दोस्त, शिवम से मिलकर,अपने साथ बहाना से अपने पति को बाइक से साथ बैठकर ले जाकर सुनसान इलाके में शिवम से गला रेत कर हत्या करा दी।घरअकेलेआकार शोर मचा कर कहने लगी कि मेरे पति विकास का दुर्घटना में मृत्यु हो गई है,मगर जब ग्रामीणों ने सुना तो दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो उसके पति विकास का गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
मृतक की पत्नी प्रीति देवी अपने चचेरे देवर रवि से एक वर्ष पीछे से ही प्रेम प्रसंग में डूबीथी,इसी कारणवश अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी,क्योंकि इसका पति हमेशा उससे बात नहीं करने,मिलने जाने से मना कर रहा था, तो इसने षड्यंत्र रच कर अपने प्रेमी के दो शिवम से मिलकर अपने पति की हत्या करा दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर,प्रीति देवी और शिवम को एक साथ देख कर गिरफ्तार कर ली है।मृतक की पत्नी,प्रीति देवी का प्रेमी,रवि जो इसका चचेरा देवर था, जिससे प्रीति देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था,वह घटना के बाद फरार बताया जाता है।
पत्नी,प्रीति देवीऔर शिवम को पुलिस की गिरफ्तारी करने पर ग्रामीणों ने बवाल मचाकर छुड़ाने के फिराक में थी जो पुलिस की गिरफ्त से नहीं सकी तो उन लोगों ने 10 -12 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया,इस पर पुलिस प्रशासन के पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने तीन चार थानों के पुलिस बल को बुलाकर बवाल कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया,तभी जाकर ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए सभी पुलिसकर्मी मुक्त हो गए।