Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:28 AM
शिक्षा / Dec 13, 2023

मलिक विजय कपूर एसोशिएसन आफ इण्डिया का अध्यक्ष निर्वाचित कर भव्य स्वागत किया गया ।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

आर्य नगर स्थित गैजेस क्लब में नानचाकू एसोसिएशन आफ इण्डिया के पदाधिकारियों की उपस्थित में अध्यक्ष पद का कार्यभार प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर एसोसिएशन के चेयरमैन डा0 रोहित सक्सेना ने मलिक विजय कपूर को बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि आप के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नानचाकू खेल भारत वर्ष में नये आयाम स्थापित करेगा एवं वर्ष 2024 में नीदरलैण्ड में आयोजित होने वाली नानचाकू चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए खिलाडियों की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि खिलाडियों को किसी भी प्रकार का अभाव महसूस नही होने दिया जायेगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मलिक विजय कपूर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का खेल उसकी घरेलू और आर्थिक परिस्थितियों के अभाव के कारण प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा उनकी हर प्रकार से मदद कर प्रोत्साहित किया जायेगा। इस अवसर पर नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के जनरल सेक्रेटरी बाबुल वर्मा ने सम्पूर्ण भारत में नानचाकू की बारीकियों के बारे

में निःशुल्क प्रशिक्षण देकर देश के शहरों से ग्रामीण स्तर तक खेल को आगे बढाया जायेगा उन्होने बताया कि नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इण्डिया वर्ल्ड नानचाकू एसोसिएशन से भारत में मान्यता प्राप्त एक मात्र एसोसिएशन है इस मौके पर अजय वैस्य, सेकेटैरी योगेन्द्र शर्मा, उ०प्र० कोषाध्यक्ष शालिनी गुप्ता, यू०एस० गौतम, रविकान्त उत्तम विधिक सलाहाकार, सिद्वार्थ, जगदीश नारायण, मीडिया कोआडिनेटर विजय कुशवाहा,संजय कुमार, सोनू वर्मा, निवराज कुमार,आशुतोष गुप्ता, कैलाश वर्मा, जगत बाबू, शर्मा, पुष्पा जायसवाल, सहित अनेको नानचाकू के खिलाड़ी एवं उनके अभिभावकगणों उपस्थित रहे एवं मलिक विजय कपूर को अपने बीच अध्यक्ष के रूप में मार्गदर्शक प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap