मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत राजापुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76 पर सक्षम केंद्र का उद्घाटन किया गया।
ब्यूरो चीफ़ अंजुम शहाब की रिर्पोट
मुजफ्फरपुर, बिहार
जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत राजापुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76 पर सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीमा कुमारी ने सीता काटकर एवं के काटकर किया जहां आंगनबाड़ी सेविका एटिका खातून में के द्वारा पौधारोपण तथा पोषण वाटिका में लगाए गए सब्जियां एवं पौष्टिक तत्वों का को देखा गया जिसकी सराहना की गई साथ ही केंद्र में रो वॉटर फिल्टर से जल निकासी की गई इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सीमा कुमारी शिल्पा कुमारी पैलेस विनीता राजन कल्पना कुमारी मंजीता शर्मा आंगनवाड़ी सहायिका शमा परवीन सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे उपस्थित थी जिन्हें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने पोषण मां के नाम एक पौधा रोपने का आगरा किया वहीं केंद्र पर पोषण मां के नाम पर एक पौधा रोपा गया।